?घुटनो से फटी हुई पेन्ट पहेनना जो आज कल का फेशन है?

🔵आज का सवाल नंबर 02🔵
आज कल घुटनो और रान से फटी हुई पेन्ट पहनने की फेशन है,
तो ऐसी पेन्ट पहनने का क्या हुक्म है ?
    
🔴जवाब🔴
हमारे लिए बेहतरीन आइडियल और नमूना हुज़ूर ﷺ की ज़ाते मुबारक है, उन ही की पूरी इत्तिबा का हुक्म है
(सुरह अहज़ाब आयत 21)
आदमी उस की इत्तिबा करता है जिस से मुहब्बत होती है, और हदीस में
المرء مع من احب
(अल मुसनद हदीस नंबर 13377)
इन्सान जिस से मुहब्बत करता है आख़िरत में उसी के साथ होगा, अगरचे उनके जित्ने आमाल न हो, अगर हमें प्यारे नबी ﷺ के साथ जन्नत में रहना है तो हम उन की इत्तिबा करे,
और अगर कोई हीरो और एक्टर की इत्तिबा करेगा तो वह उन के साथ जहन्नम में जाएगा।
दूसरी हदीस में है जो जिस क़ौम की मुशाबहत इख़्तियार करेगा क़यामत के दिन उस का हश्र -(उठाया जाना) उसी के साथ होगा।
(मिश्कात)
यानी जो उस गुमराह क़ौम का फ़ेसला होगा व ही फैसला इस के लिए होगा,
लिहाज़ा हम फेशन पर न चले, बल्के जन्नत, बरक़त और हक़ीक़ी इज़्ज़तवाले वाले सुन्नत के रस्ते पर चले।
घुटना सतर में दाखिल है, सतर छुपाना वाजिब है, और दिखाना हराम, और गुनाहे कबीरा है।
एक गुनाहे कबीरा जहन्नम में  उनदे मुँह गिराने के लिए काफी है, जित्ने लोगों की निग़ाह उस सतर पर पड़ेगी उन तमाम नज़रों का गुनाह ऐसी पेन्ट पहनने वाले को भी होगा, लिहाज़ा इस गुनाहे बेलज़्ज़त से बचना ज़रूरी है।

3 Comments