जुमे में दोनों खुतबौ के बीच में दुआ मांगना ?

🔵 आज का सवाल 7🔵

दोनों खुतबो के बीच में जब इमाम साहब बैठते से उस टाईम बहुत से लोग हाथ उठाकर दुआ मांगते हैं क्या उनका ऐसे दुआ मांगना सही है 


🔴जवाब🔴

दोनों खुतबो के बीच में जब इमाम साहब बेठे उस टाईम दुआ मांगना मकरूह ऐ तहरीमी है, हां बिना हाथ उठाएं अगर दिल में दुआ मांगी जाएं तो जायज़ है, शर्त ये है कि ज़बान से कुछ ना कहे, ना आहिस्ता और ना ज़ोर से,👇

नोट:- शरीअत में मकरूह ऐ तहरीमी उसको कहते हैं जिस से लाज़मी तौर पर रुक जाने का मुतालबा हो और वह मुतालबा दलील से साबित हौ 



📗👉 दर्सी बेहशती ज़ेवर पेज 228

3 Comments